Amravati Chemist Murder Case में अमरावती में एक केमिस्ट की गला रेणनद कर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है की उसने नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट कर दी थी
Amravati Chemist Murder case : उस मर्डरर ने पत्नी और बच्चे के सामने ही केमिस्ट की हत्या को अंजाम दे डाला ,इस मामले में अभी तक पुलिस 5 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

बताया जा रहा है की जब उदयपुर में कन्हैयालाल दरजी का मर्डर केस हुआ उस से करीब एक हफ्ते पहले ही अमरावती के केमिस्ट की हत्या को अंजाम दिया गया है ;
केमिस्ट उमेश प्रहलाद राव कोल्हे जो की 54 वर्ष की के बताये जा रहे है जो की महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 21 जून को उनकी हत्या की गई थी बताया ये भी जा रहा है की कोहले को मारने के पीछे कोल्हे द्वारा की गई पोस्ट जो की बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में की थी असली वजह उसको बताया जा रहा है (Amravati Chemist Murder Case)
केमिस्ट ने जिस बयान का समर्थन अपनी पोस्ट से किया था वो बताया गया है की टीवी डिबेट में पैगम्बर के ऊपर किसी तरह की कोई टिपण्णी थी जिसका समर्थन केमिस्ट ने किया था जो उसे कोहले की मौत का जिम्मेदार बताया गया है
Amravati Chemist Murder case : संकेत कोहले जो उमेश कोहले के बेटे है
उन्होंने अपने पिता की मौत की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई उसमे 23 जून को 2 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मुदसिर अहमद नाम आरोपी है जिसकी उम्र 25 साल की बताई जा रही है और दूसरा आरोपी का नाम शाहरुख पठान बताया जा रहा है
दोनों आरोपिया से पुलिस द्वारा पूछताछ के समय पता चला की इस सब में तीन लोग और है ,उनके द्वारा बताये गए उन तीनो आरोपियों को भी पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है (Amravati Chemist Murder Case)
उन तीनो आरोपियो के नाम है पहले आरोपी का नाम अतिब राशिद 22साल के बताये गए है , दूसरे आरोपी का नाम शोएब खान जो की 22 वर्षीय है तथा तीसरा आरोपी अब्दुल तौफीक जो 24 वर्षीय बताया गया है पूछताछ के समय पुलिस को काफी कुछ इन सबसे पता चला है
Amravati Chemist Murder case : संकेत कोल्हे ने जब पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई थी उसमे उसने बताया की जब मै , मेरी माँ वैष्णवी देवी तथा मेरे पिताजी उमेश परहलाद राव कोल्हे 21 जून को जब अपनी केमिस्ट की शॉप बंद करके घर वापिस आ रहे थे;
उस समय लगभग रात के 10 से 10.30 के करीब क समय था उस दिन हम तनो एक साथ अपने घर आ रहे थे मै और मेरी माँ एक स्कूटर पे थे अपने पिताजी के साथ साथ में हम लोग परभात चौक से न्यू हाई स्कूल गर्ल्स के करीब तक पहुंच गए थे ,

तभी हमारे पीछे की साइड से आकर 2 इंसान थे जो मोटरसाइकिल पे थे हमारे सामने अपनी बाइक लाकर रोक दी तथा मेरे पिताजी की बाइक को उन लोगो द्वारा रुकवा लिया गया और उनमे से एक व्यक्ति ने मेरे पिताजी की गर्दन पर चाकू से वार किया ;
जिससे उनका काफी खून बहने लगा तभी एक बाइक और आयी और तीनो व्यक्ति वह से भाग गए तभी मैंने देखा की मेरे पिताजी बुरे हाल में निचे पड़े है मने मदद के लिए चिल्लाया;
तभी वहा पे लोग इकट्ठा हो गयेऔर उनकी मदद से मई मेरे पिताजी को पास के एक अस्पताल में ले गया लेकिन वह पे डॉक्टर्स द्वारा चल रहे इलाज़ के दौरान मेरे पिताजी की मर्त्यु हो गयी .
Amravati Chemist Murder case : अमरावती सिटी ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने 27 वर्षीय संकेत को बतया की उनकी पिताजी की हत्या करने वाले पांचो आरोपियों से पूछताछ में हमें पता चला है की उनके पिताजी की हत्या करने के बाद उनकी भागने में एक और शक्श मदद कर रहा था ,
जो हमें वहा से भागने के लिए करीब 10000 रुपया हम लोगो को देने वाला था ; बकौल इंडियन एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने बताया की उमेश कोल्हे को मारने के लिए जिस शक्श को कहा गया था ,
वो अभी भी वो उन फरार आरोपीओ के साथ फरार है उसमें से 2 को कोल्हे पे केमिस्ट में नजर रखने के लिए और मेडिकल स्टोर से किस समय बहार निकलते है उसके लिए तथा जो वो मर्डरर है तीन आरोपी उनको इन्फॉर्म करने के लिए कहा गया था इस तरह कोल्हे की मौत को अंजाम दिया गया आरोपियों द्वारा ….
पुलिस अधिकारियो ने बताया की जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया उनसे पूछताछ के के दौरान पता चला की केमिस्ट कोल्हे ने जो विवादित बयान बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने दिया था ,
वह विवादित बयान कोल्हे द्वारा अपने सोशल मीडिया के द्वारा वह पोस्ट मुस्लिम ग्रुप के पास वह पोस्ट चल गया जिसमे पैगम्बर के बारे में अपशब्द बोले गए थे जिसके चलते वो लोग भड़क गये और उन्होंने केमिस्ट कोल्हे को मरने का प्लान बनाया था ;
इसमे और भी लोग शमिल है जिस शक्श के पास ये पोस्ट गया था एक्चुअल में वो कोई कोल्हे केमिस्ट का कोई कस्टमर भी बताया गया है .
इन सब के कारण कोल्हे की मौत हुई है अभी भी पुलिस की छानबीन चल रहे है तथा आरोपियों को किसी हाल में भी छोड़ा नहीं जायेगा ये सब पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है ;