Jug Jug Jiyo Movie 2022
Jug Jug Jiyo Movie 2022: का रिव्यु आज आ गया है दरशल यह मूवी करण जौहर के बैनर में बनी है
Jug Jug Jug Movie में करन जौहर ने इन एक्टर और एक्टर्स को लिया है जिनमे अनिल कपूर, वरुण धवन ,कियारा आडवाणी और नीतू कपूर बतौर एक्टर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है यह पूरी फिल्म एक फॅमिली एंटरटेनमेंट के लिए बहुत अच्छी मूवी है

करन जौहर ने एक बार फिर जुग जुग जियो मूवी से फिर ये साबित कर दिया की वो फॅमिली रेलटेड फिल्मो के द्वारा अपनी एक अलग से पहचान बना रखी है;
इससे पहले भी करण जोहर ने फॅमिली रिलेटेड काफी फिल्मे बना चुके है और फिर से उन्होंने बोलीवूड में इस बात को साबित कर दिया की उन्हें पूरी फॅमिली को किस तरह से अपनी मूवी देखने के लिए सिनेमाघरो तक लेकर आना है

Jug Jug Jug movie की कहानी एक फुल फॅमिली रेलटेड कहानी है इस मूवी में सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया;
इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक दूसरे के पति पत्नी में आपको दिखेंगे जो,
ये दोनों कनाडा में रहते है और किसी वजह से इन दोनों की मैरिड लाइफ इस स्टेज पे आ गयी की ये दोनों एक दूसरे से तलाक लेने सोच रहे है,
तभी कुछ दिनों बाद वरुण धवन की बहन की शादी तय कर दी जाती है जो इंडिया में अपने पापा अनिल कपूर और माँ नीतू कपूर के साथ रहती है अब वरुण धवन और कियारा आडवाणी दोनों को इंडिया में पापा अनिल कपूर के कहने पे शादी में एक साथ आना पड़ा,
Shamshera Movie Trailer 2022: समशेरा मूवी के ट्रेलर ने खड़े किये सवाल
जिसके बाद दोनों ने शादी के बाद तलाक लेने के लिए एक दूसरे से बात करने के लिए सोचा ,अब जब दोनों इंडिया में अपनी बहन की शादी में आये तो उन्होंने यहाँ पे आकर देखा की उनके पापा और उनकी माँ भी एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है ,
Jug Jug Jug Movie पूरी फिल्म की कहानी इमोशनल ,हंशी -मज़्ज़ाक़ ,इमोशनल हर तरह से यह मूवी बहुत ही जबरदस्त इंटेनमेंट भरी हुयी है